Slow internet problem solution in hindi language
Low Speed Internet ? अब चिंता मत करिए....![]() |
| Slow internet |
आज मैं बताने वाला हूं ऐसे तीन ट्रिक जिसकी मदद से आप इंटरनेट बहुत स्पीड से चला पाएंगे l
दोस्तों कई बार होता है कि जब हम बहुत समय तक डाटा ऑन करके रख देते हैं उसके बाद इंटरनेट स्लो चलने लग जाता है l
Internet चलाने के लिए एक एड्रेस use होता है जिसको IP Address या Internet Protocol Address बोलते हैं l अगर ज्यादा time तक Mobile Data ऑन रहेगा तो यह IP Address का Server डाउन होने लग जाता है l जिस कारण से इंटरनेट स्लो चलता है या कभी-कभी server डाउन होने के वजह से इंटरनेट स्लो चलने लगता है l
तो अभी चलते हैं वह तीन Trick के बारे में जानने के लिए |
Trick no.1
Friend, आपका मोबाइल में आप देखे होंगे नोटिफिकेशन शॉर्टकट बार में एरोप्लेन मोड का ऑप्शन होता है ।जब आपका इंटरनेट स्लो चलने लग जाता है उस टाइम सबसे पहले आपको डाटा कनेक्शन को ऑफ करना होगा l
उसके बाद एरोप्लेन मोड को ऑन कर दीजिए दो से 3 मिनट तक l नेक्स्ट एरोप्लेन मोड को ऑफ कर दीजिए l
जब आपका मोबाइल में नेटवर्क आ जाएगा उसके बाद डाटा ऑन कर दीजिए आपका इंटरनेट स्पीड में चलने लगेगा l
Trick no. 2
इसमें आपको सबसे पहले डाटा कनेक्शन ऑफ करना हो l नेक्स्ट मोबाइल पावर बटन को दबाके रखना होगा l उसके बाद एक पॉप ऑफ खुलेगा l आपको रेस्ट अट या रीबूट ऑप्शन के ऊपर क्लिक करना पड़ेगा । उसकेबाद आपका मोबाइल स्विच ऑफ हो कर स्विच ओन हो जायेगा । स्विच ऑन होने के बाद आप मोबाइल डेटा ऑन कर दीजिये आपका इंटरनेट speed चलने लगेगा ।अगर यह 2 ट्रिक काम नहीं करेगा तो आप लास्ट ट्रिक को फॉलो कर सकते हैं l
![]() |
| Slow internet |
Trick no. 3
सबसे पहले Setting खुलना होगा, उसकेबाद "More" या "Network Settings" के ऊपर click करना होगा । Next आपको "Mobile Networks" के ऊपर फिर से click करना होगा । जैसेही आप click करेंगे आपके सामने ये पेज open हो जायेगा जो में image दे रखा हु ।अगर आप single SIM इस्तमाल कर रहे है तो आप का मोबाइल में ये बाल page direct खुल जायेगा । अगर आप Double SIM इस्तमाल कर रहे हओ तो आपको SIM चुनना पड़ेगा ।
अगर आप ये पेज खुलने में असमर्थ है, तो आप Setting खुलने के बाद सबसे ऊपर Search बॉक्स में "Mobile Networks Setting" लिख कर search कर सकते है । जैसेही आप Search करेंगे तो आपके पास बहुत सारे options मिल जायेंगे । आपको "Mobile Networks setting" के ऊपर click करना होगा । Click करने के बाद आपके सामने बो पेज open हो जायेगा । आपको इस पेज कीच सेटटोंग change करना पड़ेगा ।
तो सबसे पहले Server में "www.google.com" लिखना होगा ।
Next, Authentication Type में आपको "पाप" चुनना होगा ।
Next, APN Type में "default, supl" लिखना होगा ।
Next, APN Protocol में "IPv4 / IPv6" को select करना होगा ।
Next, Bearer में आपको "LTE" के ऊपर tick लगा कर ok करना होगा ।
ध्यान रखिये बाकी सेटिंग को छेद छाड़ नहीं करनी है ।
ये सब होने के बाद आपको आपको राईट साइड ऊपर कोने में क्लिक करके ये सेटिंग को Save करना होगा ।
सेटिंग save होने के बाद आपको , आपका मोबाइल को switch ऑफ करके Switch on करना होगा ।
Switch on होने के बाद आप data connection On करके speed internet का मजा ले सकते है ।


No comments:
Post a Comment
Please do not add any spam content.